प्रयागराज: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र में मां के साथ घर में सो रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से हत्या करने वाला उसका चचेरा चाचा निकला। वारदात के 48 घंटे के अंदर हंडिया पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड का पदार्फाश कर दिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों के सामने पुरे मामले को डीसीपी गंगानगर ने बताया कि वेजाइनल स्वॉब की रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी और इसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र में हुई डेढ़ साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में सूरज उर्फ लल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूरज और उसके चचेरे भाई में मारपीट की नौबत आ गई थी। इससे सूरज की पत्नी नाराज होकर अपनी बेटियों को लेकर मायके चली गई। इसी बात से सूरज नाराज था। वह बदला लेना चाहता था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान

संबंधित समाचार