पीलीभीत लोकसभा सीट पर 63.39 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं में गजब का दिखा जोश और जज्बा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  तेज धूप और भीषण गर्मी होने के बावजूद मतदाताओं ने गजब का जोश और जज्बा दिखाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीलीभीत संसदीय सीट के लिए 63.39 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि  2019 में मतदान प्रतिशत 67.38 रहा था। शुक्रवार सुबह मतदान के दौरान सात ईवीएम और 17 वीवीपैट मशीनें दगा दे गई।  इससे 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक  मतदान देरी से शुरू हो सका।  

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाताओं का बूथों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सात बजे जब मतदान शुरू हुआ, लंबी कतारें लग रहीं। बूथों में सुबह और दोपहर बाद मतदान में तेजी आई। शहर में मतदान को लेकर दिन भर तस्वीर बदलती रही। मतदान केंद्र के भीतर और बाहर मतदाताओं की भीड़ को लेकर उतार-चढ़ाव बना रहा। गर्मी होने की वजह से अधिकतर लोग सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे।

सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर कतार लग गई। शहर के इस्लामनगर,  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका कैंपस, बरहा, उपाधि महाविद्यालय, रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय समेत कई बूथों पर कतारें लगी रहीं। हालांकि सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत घटता नजर आया। दोपहर के वक्त मतदान केंद्र सूने दिखे। इसे तेज धूप और भीषण गर्मी का असर माना गया। हालांकि शाम होते-होते वापस मतदाता बूथ की तरफ पहुंचना शुरू हो गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पिछले चुनावों का प्रतिशत
1999-65.66
2004-52.66
2009-63.94
2014-62.87
2019-67.38

2024 में जनपद पीलीभीत की फाइनल मतदान प्रतिशत
पीलीभीत -61.70
बरखेड़ा -67.41
पुरनपुर -65.16
बीसलपुर -58.96
बहेड़ी - 64.1
कुल प्रतिशत -63.39 प्रतिशत लगभग

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बैलगाड़ी पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे इकबाल सिंह, शहरवासी हैरान

संबंधित समाचार