पीलीभीत: हाईस्कूल में 84.51, इंटरमीडिएट में 81.58 फीसदी रहा रिजल्ट

पीलीभीत: हाईस्कूल में 84.51, इंटरमीडिएट में 81.58 फीसदी रहा रिजल्ट

पीलीभीत,अमृत विचार। यूपी बोर्ड की ओर से शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 42439 में 35304 उत्तीर्ण हुए। वहीं बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में हाईस्कूल के छात्र अमन गंगवार ने यूपी में सांतवा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटरमीडिएट में जिले की टॉपटेन सूची में 15 मेधावियों ने स्थान प्राप्त किया। 

हाईस्कूल की जिले की टॉपटेन सूची में 17 मेधावियों ने जगह बनाई। इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की टॉपटेन सूची में लड़कों का दबदबा रहा। जारी हुए परिणाम के अनुसार हाईस्कूल मे 84.51 फीसदी और इंटरमीडिएट में 81.58 फीसदी रिजल्ट रहा। यूपी की टॉप टेन में आने पर शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों में उत्साह है। शिक्षकों ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।

यूपी बोर्ड की ओर शनिवार दोपहर दो बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया। रिजल्ट आते ही सभी कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं का रिजल्ट देखने में जुट गए। परीक्षार्थी स्कूल पहुंचने लगे। जहां शिक्षकों ने कंप्यूटर पर अपने परीक्षार्थियों ने रिजल्ट देखा।

 दोपहर तीन बजे तक फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से यूपी के टॉप टेन के छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गई। इस बार भी बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज का जलवा कायम रहा। हाईस्कूल के छात्र अमन गंगवार 97.33 फीसदी अंक पाकर यूपी में सातवां स्थान,जबकि जिले में प्रथम स्थान पर रहे। जबकि इंटरमीडिएट में कोई परीक्षार्थी यूपी की टॉप टेन सूची में जगह नहीं बना सका। 

इस बार हाईस्कूल में 24968 पंजीकृत थे। जिसमें 23316 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 19704 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों में 17 ने जिले की टॉपटेन सूची में जगह बनाई। इसमें अमन गंगवार के अलावा बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदित्य गंगवार ने 96.33 फीसदी अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

इसी तरह कॉलेज के आदित्य गंगवार पुत्र सुरेश पाल और अंश गंगवार ने 95.83 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इंटरमीडिएट 20280 परीक्षार्थियों में 19123 ने परीक्षा दी, जिसमें 15600 उत्तीर्ण हुए। इंटर में कुल 15 परीक्षार्थियों ने टॉप टेन सूची जगह बनाई। इनमें  बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर के देवेंद्र कुमार और देवेंश ने 95.80 फीसदी अंक लाकर संयुक्त रूप से  जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इसी कॉलेज के वंश शर्मा और अंगूरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर के स्मृति वाजपेयी ने 95.00 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पूरनपुर के गुरु नानक इंटर कॉलेज के  वंशिका और सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के आदित्य गंगवार ने 94.60 फीसदी अंक से जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट पाने के बाद परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। कई परीक्षार्थी पहले ही मिठाई लेकर स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को मिठाई खिलाई। कॉलेज से लेकर उनके घरों तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उधर, उनके परिवार के सदस्यों में उत्साह है।

पिछले साल की तुलना बढ़ा रिजल्ट का प्रतिशत
यूपी बोर्ड की ओर से  जारी किए गए रिजल्ट में इस बार पिछले साल की तुलना प्रतिशत बढ़ा है। हाईस्कूल में इस बार 84.51 फीसदी रिजल्ट रहा। जबकि पिछले साल वर्ष 2023 में 82.85 फीसदी रिजल्ट रहा था। जिसके हिसाब से 1.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। जबकि इंटरमीडिएट में इस बार 6.54 फीसदी प्रतिशत रिजल्ट में बढ़ोत्तरी हुई। इस बार इंटर में 81.58 रहा। जबकि वर्ष 2023 में 75.04 प्रतिशत रिजल्ट घोषित हुआ था।

परीक्षा परिणाम में लड़कियां रही आगे
यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल की बात करें तो इसमें 10705 पंजीकृत थी। जिनमें 10132 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 9129 उत्तीर्ण हुई। इस आधार पर 90.10 फीसदी रिजल्ट लड़कियों का रहा। जबकि लड़कों में 13184 के सापेक्ष 10575 ही उत्तीर्ण हुए। इसलिए उनका परीक्षा परिणाम 80.21 फीसदी रहा।  इसी तरह इंटरमीडिएट में लड़कों में 11011 परीक्षार्थियों में 8524 पास होने पर 77.41 फीसदी रिजल्ट रहा। जबकि लड़कियों में 8112 में 7076 उत्तीर्ण हुई। इसलिए उनका प्रतिशत 87.23 रहा।  

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर कॉलेज के छात्राओं का जलवा रहा। पिछले साल की तुलना इस बार परीक्षाफल में बढ़ोत्तरी हुई है। राजकीय कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। -गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी ईवीएम, आवाजाही पर भी लगा प्रतिबंध