रायबरेली: खेलते समय नाली में गिरकर मासूम की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

रायबरेली, अमृत विचार। घर के बाहर खेलते समय नाली में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि रविवार सुबह गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी अखिलेश पासी की एक वर्षीय बच्ची दरवाजे के पास खेलते समय नाली में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं खेतों में फसल काट रहे परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ प्रवीर गौतम ने बताया है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार