Bareilly News: 50 बीघा से अधिक गेहूं जलने के बाद विभाग को आई बचाव की याद

Bareilly News: 50 बीघा से अधिक गेहूं जलने के बाद विभाग को आई बचाव की याद

बरेली, अमृत विचार। विद्युत लाइन की वजह से एक सप्ताह में खेतों में आग लगने से 50 बीघा से अधिक फसल जल गई। अब बिजली विभाग को फसल के बचाव की याद आई है। विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल कटाई के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है।

इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है। मीरगंज, आंवला और बिशारतगंज समेत कई जगह पर लाइन से चिंगारी निकलने से आग लगने से फसल जल गई। अब बिजली अधिकारी आग से बचाव की योजना बना रहे हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि जेई और एसडीओ को निर्देश दिए हैं कि दिन में बिजली आपूर्ति को बंद रखा जाए, जिससे आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। जिन क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, वहां पर सर्वे कराने के बाद किसानों को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

खेतों में आग लगने की घटनाएं
फरीदपुर के गांव कलीनगला में बिजली के खंभे से चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग लग गई थी। इससे चार किसानों की करीब 20 बीघा फसल जल गई थी।

इज्जतनगर के म्यूड़ी रानी मेवा कुंवरपुर में गुरुवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से कमला देवी की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

भोजीपुरा के गांव घंघोरा घंघोरी में चंद्रपाल के खेत में हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलने से फसल जल गई थी।

बिथरी चैनपुर के उगनापुर गांव में गुरुवार को बिजली की लाइन टूटकर गिरने से आग लग गई थी। जिससे दो बीघा गेंहू की फसल जल गई थी।

ये भी पढे़ं- बरेली सेन्ट्रल जेल के 32 बंदियों ने की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास 

 

 

ताजा समाचार

अमेठी में केएल शर्मा ने किया चुनाव प्रचार, बोले-पूरे जिले में ढूंढ रहा हूं 13 रुपए किलो वाली चीनी की दुकान
Kannauj: लोहे के 25 यात्री शेड बनाने में खर्च हो गए एक करोड़ रुपये, सपा नेता ने कहा- निर्माण कार्य की लागत कई गुना ज्यादा
बदायूं: किताब न पढ़ पाने पर कक्षा एक के बच्चे को पीटा, मदरसा प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज 
पीलीभीत: मकान में मिला वृद्धा का शव, बेटी बोली- भाई ने कर दी जहर देकर हत्या
इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी आरके चौधरी के लिए भाकपा माले ने मांगे वोट, भाजपा हराओ-देश बचाओ का लगाया नारा  
Kanpur Accident: नीट की तैयारी कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम