कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वालों के लिए खुशखबरी; इन सुपरफास्ट ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे...

कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वालों के लिए खुशखबरी; इन सुपरफास्ट ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे...

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आठ ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों के फेरों में आठ-नौ चक्कर की बढ़ोतरी की गई है। जिससे यात्रियों को सीट की मारामारी न हो। लंबे रूट की यह ट्रेनें वाया सेंट्रल स्टेशन गुजरेंगी।  

ट्रेन नंबर 04141 सूबेदारगंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल सुपरफास्ट हर सोमवार को छह मई से 24 जून तक सूबेदारगंज से चलेगी। वहीं 04142 शहीद कैप्टन तुषार महाजन से सूबेदारगंज सात अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। 01905 व 01906 सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन है। 01905 हर सोमवार सेंट्रल से चलेगी। यह ट्रेन छह मई से 24 जून तक आठ फेरे लगाएगी। 01906 अहमदाबाद से सेंट्रल हर मंगलवार चलगी। 

यह ट्रेन सात मई से 25 जून तक आठ फेरे पूरा करेगी। 04165 व 04166 आगरा कैंट से अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट भी नौ फेरे लगाएगी। 04165 हर बुधवार आगरा कैंट से चलेगी। इस ट्रेन के संचालन की अवधि एक मई से 26 जून तक है। 04166 गुरुवार को अहमदाबाद से रवाना होगी। 

यह ट्रेन दो मई से 27 जून तक अपने फेरे पूरा करेगी। इसी तरह 04167 व 04168 आगरा कैंट से अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष भी नौ फेरे लगाएगी। आगरा कैंट से 04167 रविवार को चलेगी। पांच मई से 30 जून के बीच। इसी तरह 04168 हर सोमवार अहमदाबाद से छह मई से एक जुलाई तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चुनाव आयोग के निर्देश हुए सख्त; घरों व दफ्तर पर बिना इजाजत लगाए झंडे तो होगी कार्रवाई, पढ़ें- पूरी खबर

 

ताजा समाचार

Banda: मतदान और मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें; उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
IPL 2024 : केएल राहुल ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं, हमने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी में देखी थी...अविश्वसनीय
Unnao: देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा....गली और मोहल्लों में गंगा नगर के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
पुलिस कर्मी ने नहीं पहना हेलमेट, कटा 18 हजार रुपए का चालान 
छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा
Banda: लोकसभा चुनाव के चलते बुंदेलखंड विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित, जल्द घोषित होगी परीक्षा की नई तिथि