अयोध्या: लोकसभा चुनाव को लेकर शक्ति केंद्रों की बैठक में बन रही रणनीति 

अयोध्या: लोकसभा चुनाव को लेकर शक्ति केंद्रों की बैठक में बन रही रणनीति 

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। बूथ कमेटी के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर अब शक्ति केंद्र सक्रिय हो गए हैं। शक्ति केंद्रों की बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। बता दें कि अब तक पहले चरण में 96 बूथों की बैठक कर पूरा मंडल बूथों पर कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया जा चुका है। अब शक्ति केंद्रों पर बैठकों का सिलसिला जारी है।

मंडल के चुनाव संयोजक शिवनरायन तिवारी ने बताया कि 96 बूथों की बैठक अब तक हो चुकी है। 22 व 23 अप्रैल को शक्ति केंद्र कर्मा कोडरी, राजेपुर, भदौली, पूरा बाजार नारा की बैठक हुई। शक्ति केंद्र कर्मा कोडरी में अयोध्या विधानसभा के चुनाव संयोजक अशोक कसौधन, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, शक्ति केंद्र के प्रभारी अंकुर सिंह, महिला मोर्चा की लक्ष्मी सिंह मौजूद रहीं।

वहीं शक्ति केंद्र राजेपुर की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित के आवास पर हुई।जिसमें शारदा यादव, दिनेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल, मण्डल अध्यक्ष वरुण चौधरी, मण्डल के सह संयोजक नन्द कुमार सिंह, आनंद सिंह पिंटू ने शामिल होकर बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुखों को जीत का मंत्र दिया। बैठकों का सिलसिला 24 अप्रैल तब चलेगा जिसमें 14 शक्ति केंद्रो की बैठक संपन्न कराई जाएगी।

 

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट