शाहजहांपुर: मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी पिता-पुत्र की मौत, 21 घायल

शाहजहांपुर: मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी पिता-पुत्र की मौत, 21 घायल

तिलहर, अमृत विचार। मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तिलहर निगोही रोड पर मंगलवार रात बड़ेपुर मोड़ के पास पलट गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मौके पर एहतियातन तिलहर, जैतीपुर, कटरा, खुदागंज का पुलिस बल पहुंच गया। घायलों को एंबुलेंस से तिलहर सीएचसी भेजा गया। जहां से सभी को जिल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।   

क्षेत्र के गांव बिहारीपुर-अजमाबाद निवासी अमित कुमार के छह माह के बेटे दीपक कुमार का मंगलवार को मुंडन संस्कार था। परिवार व रिश्तेदार और गांव की महिलाएं, बच्चे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से मुंडन संस्कार में शामिल होने तिलहर के कपसेड़ा स्थित जानकी महाराज मेला में गईं थीं। अमित कुमार के पिता 62 वर्षीय मुरली व अन्य लोग भी थे। मुंडन संस्कार निपटने के बाद लोगों ने मेले में खरीदारी की और फिर शाम को वहां से सभी लोग चल दिए। 

रात करीब 8:15 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली तिलहर-निगोही रोड पर आगे पीछे तेज रफ्तार दौड़ रहे थे, इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोग घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकालकर उन्हें एंबुलेंस से तिलहर सीएचसी पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई। 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ ही देर में थाना जैतीपुर, कटरा और खुदागंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को सीएचसी पहुंचने के लिए एंबुलेंस में लादा जा रहा था, तो उनमें शामिल अमित कुमार की सांसे थम चुकीं थी और उनके पिता मुरली ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। 

हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के तमाम लोग तिलहर सीएचसी पहुंच गए। इधर डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल पहुंचने वाले घायलों का इलाज शुरू कर दिया। ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में मासूम दीपक कुमार और उसकी मां रूचि समेत 21 लोग घायल हुए हैं, जबकि दीपक के पिता और दादा की मौत हो गई।

अस्पताल पहुंचे तहसीलदार, सीओ
कुछ ही देर में सीओ प्रयांक जैन,तहसीलदार जयप्रकाश , नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी भी तिलहर सीएचसी पहुंच गए और घायलों का हाल जानने के साथ ही उचित इलाज के लिए डॉक्टरों से कहा। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से धैर्य रखने के साथ ही उन्हें हर संभव मदद  का आश्वासन दिया।

सीएमओ भी पहुंचे तिलहर सीएचसी
घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉक्टर आरके गौतम भी तिलहर सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश जिला मुख्यालय से चलने से पहले ही दे दिए थे। सीएचसी पहुंचने पर घायलों का हाल जाना, तो गंभीर घायल थे उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

घायलों की सूची---
1-दीपक पुत्र अमित कुमार( छह माह)
2-प्रिंस(12) पुत्र मुरारीलाल
3-धीरज (17) पुत्र गुरूबचन
4-मुन्नी देवी (35) पत्नी दुर्विजय
5-निशांत (10) पुत्र रामचंद्र
6-पूनम(28) पुत्री रामचंद्र
7-रूचि (22) पत्नी अमित कुमार
8-वर्षा(09) पुत्री रामचंद्र
9-निर्दोषा(06) पुत्री रामचंद्र
10-छाया(07) पुत्री रामचंद्र
11-रामकली(55) पत्नी मुरली
12-रामबेटी (45) पत्नी रामचंद्र
13-पूजा(13) पुत्री रामचंद्र
14-गोधा(35) पत्नी अजय कुमार
15-रूबी(20) पुत्री महेश
16-राजकमल(17) पुत्र महेश वर्मा
17-ज्योति पुत्री भगवानदास
18-गौरव पुत्र भगवानदास
19-रीता पुत्री दयाराम
20-रामप्रताप पुत्र सुरेश
सभी निवासी बिहारीपुर-अजमापुर
21-विशनु (42) पुत्र छत्तर निवासी भवानीपुर

ये भी पढे़ं-शाहजहांपुर: लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सुरों से महक उठा हनुमतधाम, भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

 

 

ताजा समाचार

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस सदस्य अरुण रेड्डी  गिरफ्तार
बांदा-चित्रकूट लोकसभा: आखिरी दिन एक दर्जन ने ठोंकी दावेदारी, अब तक इतने उम्मीदवारों ने कराया नामांकन...
लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा मोर्चों के सम्मेलनों से विचारधारा,अंत्योदय, विश्व बंधुत्व, सर्वधर्म समभाव का दे रही संदेश
बरेली: मंडल कमांडेंट पर होमगार्ड का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
Kanpur: शहर में किन जगहों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो और क्या होगी टाइमिंग?...यहां जानें सब कुछ
पीलीभीत: अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल ने फेरी निगाहें, डीएम ने कराई जांच और बढ़ गई मुश्किल...किया निलंबित