प्रतापगढ़: बिना मान्यता के संचालित 6 विद्यालयों को थमाई नोटिस

प्रतापगढ़: बिना मान्यता के संचालित 6 विद्यालयों को थमाई नोटिस

कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। बिहार ब्लाक अंतर्गत बिना मान्यता के संचालित 6 विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस देकर जवाब मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी बिहार वंशीधर पांडेय ने बिहार क्षेत्र के बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान छह विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी की। इसमें जेपी पब्लिक स्कूल भिटारा, मिश्रा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिहार, केडी क्लासेस कानूपुर, आरएस शिक्षण संस्थान सरईनाहर सहित छह शामिल हैं।

इनके प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि आखिर बिना मान्यता के विद्यालय संचालन क्यों और किसके सह पर किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से विद्यालय संचालन बंद कर नौनिहालों का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में करवाएं। खंड शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: जिला न्यायालयों के प्रति नागरिकों में बढ़ रही अवमानना की प्रवृत्ति