बदायूं: सुमित हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 25 मार्च को गला दबाकर हुई थी हत्या

बदायूं: सुमित हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 25 मार्च को गला दबाकर हुई थी हत्या

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की एक महीने पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शव बोरे में बंद करके रामगंगा में फेंक दिया गया था। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

दातागंज क्षेत्र के गांव उगनपुर निवासी सुमित उर्फ अमित पुत्र राम सिंह होली के दिन लापता हो गए थे। उनके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। पुलिस एक महिला रिंकी तक पहुंची। पुलिस ने रिंकी से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने पुलिस को बताया कि सुमित उससे बात करने का दबाव बना रहा था। बार-बार फोन करके परेशान करने लगा था। जिसके चलते उसने होली के दिन फोन करके सुमित को बुलाया। 

गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे महिला के पिता राजपाल ने सुमित के सिर पर सरिया से वार किया। पति मुकेश ने युवक का गला दबाकर मार दिया। शव को साड़ी में लपेटकर बोरे में बंद कर दिया। बाइक से शव ले जाकर गांव मुड़ा पुख्ता के पास रामगंगा में फेंक दिया। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने रामगंगा से शव बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा। लगभग एक महीने में विवेचना पूरी कर ली और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की।

ये भी पढे़ं- बदायूं: प्रशिक्षण से गायब 10 माइक्रो ऑब्जर्वर पर होगी कार्रवाई