Farrukhabad: सर्राफा दुकान को टप्पेबाज ने बनाया निशाना; दिनदहाड़े सोने की अंगूठियां लेकर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सर्राफा दुकान पर ग्राहक बनकर आया युवक जेवरात लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई।

शहर कोतवाली के महावीरगंज एसबीआई गली निवासी संतोष कुमार वर्मा की पहली मंजिल पर सर्राफा की दुकान है। जिस पर गुरुवार दोपहर एक युवक मास्क लगाकर ग्राहक बनकर आया। उसने सोने की अंगूठी देखी। उसके बाद चला गया। कुछ घंटे बाद वही युवक फिर दुकान पर आया और वही दो अंगूठी देखीं। 

कुछ देर देखने के बाद वह 9 ग्राम की दो अंगूठी लेकर भाग खड़ा हुआ। दुकानदार संतोष ने उसका पीछा किया लेकिन वह तिवारी गली से होकर नेहरू रोड होते हुए फरार हो गया। 

घटना की सूचना पर घुमना चौकी प्रभारी आशु कुमार मौके पर पंहुचे और दुकान मे लगे सीसीटीवी चेक किए। पुलिस को उसमे आरोपी नजर आया। शहर कोतवाल जेपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2024: औरैया के लाल ने IIT की परीक्षा में लहराया परचम; पहले प्रयास में ही प्राप्त की सफलता

संबंधित समाचार