प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा

प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा

प्रयागराज, अमृत विचार। भीषण गर्मी में पानी न मिलने से नाराज लोगों ने गुरुवार को बाल्टी और खाली डिब्बे लेकर हंगामा शुरु कर दिया। लोगों का कहना था की एक माह से ऊपर हो चुका है। पर अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। अगर पानी की व्यवस्था नहीं की गयी तो इस बार लोकसभा चुनाव में वोट का बहिस्कार कर दिया जायेगा।

गुरूवार का शाहजी का पूरा नैनी PDA में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय निवासी इकलामुन्निशा का कहना है कि कई महीनों से इस मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है। यहां मोटर की सप्लाई नहीं चालू की गयी है। एक कुआ भी है जो सूखा पड़ा है। पानी के लिए काफी दूर जा पड़ रहा है।

wall

महिलाओ ने एक आवाज में कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी की सप्लाई नहीं शुरु की गयी तो इस बार के चुनाव किसी को वोट नहीं किया जाएगा। वहीं स्थानीय निवासी इसरार ने बताया कि पानी कई महीने से नहीं आ रह है।

भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद सोनू यादव और अधिकारियों से भी कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां पानी के लिया इंसान के साथ जानवर भी परेशान हो रहे है।

यह भी पढ़े : प्रयागराज: चिता की ठंडी राख पर हो रही सुकून की खेती, कछारी इलाकों में खेती कर चला रहे परिवार

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत