बिजनौर : युवक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर (उप्र)। बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके के एक मोहल्ले में एक युवक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने बताया कि नजीबाबाद के जाब्ता गंज मोहल्ले में अमीर अहमद के घर उनकी नातिन सायमा (23) रहने आयी थी। सीओ ने कहा कि सायमा का पांच माह पूर्व नजीबाबाद के पठानपुरा निवासी अपने पति नौशाद से तलाक हो गया था। 

उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि सायमा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात छत पर सो रही थी तभी लगभग दो बजे नौशाद ने पड़ोस की छत के सहारे आकर सायमा पर चाकू से वार किए। सायमा नीचे भागी जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीओ ने कहा कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : कार पर गिरा ट्रक, फिर लग गई आग...परिवार के सामने जिंदा जल गया युवक

संबंधित समाचार