बरेली: डॉ. कलाम की जयंती पर मनाया गया वितरक दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। समाचार पत्र वितरक संघ की ओर से गुरुवार को राजेन्द्र नगर सेंटर पर वितरक समाज के प्रेरणास्रोत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष विमल पाण्डेय ने वितरक समाज को सरकार से कल्याणकारी सुविधाएं दिलाने …

बरेली, अमृत विचार। समाचार पत्र वितरक संघ की ओर से गुरुवार को राजेन्द्र नगर सेंटर पर वितरक समाज के प्रेरणास्रोत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समाचार पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष विमल पाण्डेय ने वितरक समाज को सरकार से कल्याणकारी सुविधाएं दिलाने के लिए संकल्पित वितरक आवाज की मुहिम में तन, मन, धन से साथ रहने का संकल्प दिलाया।

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने वितरक दिवस मनाया। इसके अलावा कोरोना काल में बंद हुए अखबारों को वापस लाना, वितरक और पाठक के संबंध को दैनिक जीवन की चीजों से जोड़ कर और मजबूत करने की सराहना की गई। कार्यक्रम में संघ संरक्षक अजयराज शर्मा, कैलाश हास्पिटल के डायरेक्टर संजीव पाण्डेय, वरिष्ठ वितरक तेजेन्द्र सोढी, ओमप्रकाश राजपूत, उमेश वर्मा, प्रमोद पाल, मोना अरोड़ा, मिंटू पाण्डेय, आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार