बहराइच: एक किलोमीटर तक बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक दोस्त की मौत, दूसरा गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

बहराइच: एक किलोमीटर तक बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक दोस्त की मौत, दूसरा गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

बहराइच, अमृत विचार। जिले के हुजूरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दोस्तों को कंबाइन मशीन घसीटते हुए एक किलोमीटर लेकर चली गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखावपुर बहरईचा गांव निवासी पंकज कुमार मौर्य के रिश्तेदारी में मंगलवार रात को विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जिस पर पंकज अपने मित्र गांव निवासी राम रूप मौर्य के साथ बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात आठ बजे निकला।

सड़क पर आते ही बाइक सवार मित्र कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए। कंबाइन मशीन बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर भग्गड़वा बाजार पहुंच गई। हादसा देख आसपास के लोगों ने कंबाइन मशीन का पीछा किया। सभी ने भग्गड़वा बाजार में घेरकर कंबाइन मशीन को रोकवा लिया। लेकिन तब तक हादसे में पंकज की मौत हो गई। जबकि पंकज का मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मृतक पंकज के बड़े भाई विष्णु मौर्य ने बताया कि एक किलोमीटर तक भाई को कंबाइन मशीन घसीटते हुए ले गया। जिसमें मौत हो गई। थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे का केस दर्ज किया जा रहा है। मशीन को कब्जे में ले लिया गया है।

दूसरे का पूरा शरीर हुआ खराब

कंबाइन मशीन के एक किलोमीटर तक घसीटने के चलते राम रूप का शरीर पूरी तरह से खराब हो गया। उसके पेट और शरीर में घसीटने के निशान बन गए हैं। उसकी हालत काफी गंभीर है।

ये भी पढ़े :आज रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कड़ी की गई परिसर की सुरक्षा व्यवस्था

 

 

ताजा समाचार

कानपुर के इस गांव में मक्खियों का आतंक, लोग पलायन करने को मजबूर, ग्रामीण बोले- ऐसा ही रहा तो गांव में नहीं होगी शादी
रामपुर: पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति को पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: पुरानी रंजिश में दबंगों ने होटल पर किया पथराव...घटना CCTV में कैद, दो नामजद और 22 अज्ञात पर FIR
Chitrakoot: क्यों भड़के रामायण मेला परिसर गेट पर बैठे विपक्षी नेता, एसपी और एडीएम ने समझाया, कहा-सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी
कासगंज: नाले पर किया जा रहा था अतिक्रमण, प्रशासन का चला बुलडोजर
लखीमपुर-खीरी: मछली मारने गए ग्रामीण को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ, इलाके में फैली दहशत