बरेली: पेड़ से टकराया बेकाबू ट्रक, हेल्पर की जलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर सीमेंट से भरा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई। जिसमें ट्रक हेल्पर की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। 

बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। सीमेंट से भरा ट्रक बरेली से पूरनपुर जा रहा था। पेड़ से टकराने के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। वहीं हेल्पर उसी में फंसा रह गया और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस औैर दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन इससे पहले ही ट्रक हेल्पर की जलकर मौत हो गई थी। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: खांसी के सिरप के धोखे में महिला ने पीली मच्छर मारने वाली दवा, उपचार के दौरान मौत 

संबंधित समाचार