संभल : पौत्र ने खत्म की दादा के जमाने की अदावत, जियाउर्रहमान बर्क पहुंचे इकबाल महमूद के घर
डा. शफीकुर्रहमान बर्क का विधायक इकबाल महमूद से हमेशा रहा छत्तीस का आंकड़ा, एक पार्टी में रहकर भी बर्क ने किया था इकबाल महमूद का खुला विरोध
गले मिलते विधायक इकबाल महमूद व सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क।
संभल। दादा शफीकुर्रहमान बर्क के दौर में पिछले पांच दशक से चली आ रही राजनीतिक अदावत को उनके पौत्र जियाउर्रहमान बर्क ने विधायक इकबाल महमूद के घर जाकर खत्म कर दिया। जियाउर्रहमान बर्क व इकबाल महमूद ने गले मिलकर पुरानी बातों को भुलाकर एक दूसरे का सहयोग करने का वादा किया।
डा. शफीकुर्रहमान बर्क पांच दशक में कई बार सांसद और विधायक रहे लेकिन उनका इकबाल महमूद के परिवार से हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा। पहले इकबाल महमूद के पिता नवाब महमूद से डा. बर्क की पटरी नहीं खाती थी और फिर जब इकबाल महमूद राजनीति में सक्रिय हुए तो उनके साथ ही खटास बनी रही। एक ही पार्टी में रहते हुए डा. शफीकुर्रहमान बर्क और इकबाल महमूद के बीच तलवारें तनी रहती थीं। डा. शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद इस बार उनके पौत्र जियाउर्रहमान बर्क सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान से पहले अचानक इकबाल महमूद के घर जाकर जियाउर्रहमान बर्क ने सभी को चौंका दिया। गुरुवार दोपहर को जियाउर्रहमान बर्क अपने पिता ममलूकुर्रहमान बर्क व समर्थकों के साथ मियां सराय में विधायक इकबाल महमूद के घर पहुंचे तो वहां इकबाल महमूद व उनके बेटे सुहेल इकबाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही दोनों ने एक साथ कहा कि अब एक दूसरे का विरोध नहीं बल्कि सहयोग करेंगे। बात हुई कि इकबाल महमूद अब जियाउर्रहमान बर्क का चुनाव लड़ायेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान जियाउर्रहमान बर्क इकबाल महमूद का चुनाव लड़ायेंगे। इस दौरान रामपुर से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी व बिलारी विधायक हाजी फहीम भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : संभल : सरहद पर सुरक्षा में तैनात जवानों के मताधिकार का प्रशासन ने किया इंतजाम, जानिए...
