Bareilly News: रोकथाम के बाद भी हर साल बढ़ रहे एक हजार मलेरिया के मरीज, स्वास्थ्य अफसर हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बाद भी हर साल करीब एक हजार मलेरिया रोगियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य अफसर भी हैरान हैं। जिला मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में मलेरिया मरीजों की संख्या 2228 थी। वर्ष 2023 में यह बढ़कर 3490 पहुंच गई।

इस वर्ष भी तेजी के साथ नए रोगी सामने आ रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो इस साल मलेरिया रोगियों की संख्या चार हजार पहुंच जाएगी। इस समय जिले में मलेरिया के 48 मरीज हैं।

सितंबर में तेजी से बढ़ते हैं मरीज
विभागीय अधिकारियों के अनुसार 2022 में अगस्त में मलेरिया रोगियों की संख्या सिर्फ 599 थी, लेकिन सितंबर में बढ़कर 1074 हो गई थी। वर्ष 2023 में अगस्त में मरीजों की संख्या 614 थी। सितंबर में बढ़कर 1747 हो गई थी। अफसर इस वर्ष भी सितंबर से ही मलेरिया का तेज प्रकोप होने की बात कहे रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान कड़ी निगरानी की जा रही है। जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां निरोधात्मक कार्रवाई कराई जा रही है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा बरेली, बदतमीज गिल की हुई शूटिंग

 

 

संबंधित समाचार