बरेली: एक बार फिर नगर निगम में शामिल होने के लिए मतदान करेंगे महानगर कॉलोनी के निवासी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में पॉश कॉलोनी में लाखों रुपए का मकान लेने वाले महानगर कॉलोनी के लोग आज भी नगर निगम में शामिल होने के लिए उत्साहित है। क्योंकि शहर में होते हुए भी वे बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। शहर में विकास कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। लेकिन यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं है। 

ऐसे में महानगर के लोगों का कहना है कि वह 7 मई यानी मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में अपना मतदान जरुर देंगे और इस बार उम्मीद करते हैं कि महानगर कॉलोनी को भी नगर निगम में शामिल किया जाएगा। साथ ही महानगर के कुछ निवासियों का कहना है की वह इस बार राष्ट्रीय और क्षेत्रिय दोनों ही मुद्दो को लेकर मतदान करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: देर शाम तक चलता रहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी का दौर, मतदान कल

संबंधित समाचार