Kannauj: सियासी पारा चरम पर; कल शहर में आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, राहुल व अखिलेश इस दिन करेंगे जनसभा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। मौसम के तापमान के साथ ही सियासी पारा भी चरम पर है। इसके साथ ही मतदान दिवस को पांच दिन का समय शेष है। तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं का फोकस चौथे चरण पर है। इस क्रम में बुधवार को यानी कल गृह मंत्री अमित शाह कन्नौज पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे। 

वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सभा तेराजाकेट में प्रस्तावित है। इसी तरह से 10 मई को सपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कन्नौज में जनसभा करके गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

तिर्वा के डीएन कॉलेज छात्रावास मैदान में तैयारी के क्रम में पंडाल बनकर तैयार हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो बुधवार को दोपहर बाद गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर यहां उतरेगा। इसके बाद आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित कर वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे। 

मामला गृहमंत्री का होने से सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पुलिस व प्रशासन द्वारा पूरे कर लिए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी सूत्रों से जानकारी मिली है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती परसों यानी नौ मई को तेराजाकेट के एक कॉलेज के मैदान से प्रत्याशी इमरान बिन जफर के पक्ष में वोट मांगेंगी। 

इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता लगे हैं। बता दें कि पिछले चुनाव में सपा से गठबंधन के चलते पार्टी का प्रत्याशी मैदान में नहीं था तो कैडर वोट पूरी तरह भाजपा को गया था। इस बार यह वोट पार्टी के पक्ष में ही जाने के आसार हैं।

समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा और साख का है। ऐसे में देश भर में प्रचार के साथ ही कन्नौज की जनता से जुड़ाव को भी कम नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि अब तक तीन दौरे कर चुके हैं और अब 10 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विशाल जनसभा करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कभी कन्नौज की धरती से राजनीति शुरू करने वाले अखिलेश इस बार जीत सुनिश्चित करने के साथ ही इसका अंतर बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें- Fatehpur Theft: नकब लगाकर चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना; इतने लाख के नगदी व जेवरात चोरी

संबंधित समाचार