Kanpur: जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करने आई महिला ने हाथ की नस काटी, उर्सला में भर्ती, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मंदिर में कब्जे का प्रयास की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गई थी महिला

कानपुर, अमृत विचार। महिला की मां ने बताया कि दबंग सुचित्रा बोस, करण, रवि,अशोक तिवारी, मनोज मिश्रा आदि लोगो द्वारा मां वैष्णो शक्ति पीठ आश्रम स्वर्ण जयंती विहार थाना पश्चिम सेन पारा मंदिर में कब्जा करने का प्रयास करते हैं और गाली गलौज मंदिर में आकर करते हैं।

इसी मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आयी महिला ने पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर उसने जिलाधिकारी कार्यालय मे अपनी हाथ की नस काट ली। गंभीर हालत होने पर उसको उर्सला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने भर्ती कराकर उसको मौके पर छोड़ दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर से बातचीत करने पर अवगत कराया गया कि इस मामले मे जांच चल रही रही है।

संबंधित समाचार