Kanpur: प्राइमरी स्कूल में फांसी पर लटका मिला युवती का शव; बच्चे देखकर दहशत में आए, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। स्कूल में पढ़ने आए बच्चों ने जब यह नजारा देखा तो दहशत का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव को स्कूल में लटकाने का आरोप लगाया है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित बनसठी गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे और शिक्षक पहुंचे तो स्कूल में नजारा देखकर सभी दंग रह गए। स्कूल में युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच करने के लिए पहुंची। फिलहाल शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: बच्चे से कुकर्म का विरोध करने पर की थी दंपति की पिटाई; मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने की यह हरकत...पढ़ें- पूरी खबर

 

संबंधित समाचार