बरेली: लड़की की लंबाई कम बताकर तोड़ा रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर लड़के ने लड़की की लंबाई कम बताकर रिश्ता तोड़ दिया। लड़की के परिजनों ने सुभाषनगर थाने में लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मढ़ीनाथ निवासी युवती की शादी उसके मामा के यहां मनौना निवासी शिवम गिरी से तय हुई थी। शिवम, उसकी मां विमलेश, बहन शिखा, बहनोई आदि रिश्तेदार आये थे। शादी तय होने के दो दिन बाद लड़के वालों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये मांगे। मांग पूरी नहीं होने पर शिवम ने उसकी लंबाई कम बताकर रिश्ता तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: अरविंद हत्याकांड के आरोपी भेजे गए जेल, जानें मामला

संबंधित समाचार