बरेली: चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचे सौ से अधिक वाहन, चालकों पर होगी रिपोर्ट दर्ज

बरेली: चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचे सौ से अधिक वाहन, चालकों पर होगी रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार: बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए दो हजार से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया था। जिसमें सौ से अधिक वाहन चालक चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचे। 

अब ऐसे वाहन चालकों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इन वाहन चालकों को चिह्नित किया जा रहा है। इन्हें नोटिस देकर चुनाव डयूटी में नहीं आने की वजह पूछी जाएगी। जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जो भी वाहन चालक मतदान के दिन नहीं पहुंचे थे, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। गैरहाजिर रहने वाले वाहन चालकों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: परीक्षा फॉर्म फारवर्ड न करने से छात्रों की छूट जाएगी परीक्षा