लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

खीरी टाउन, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव चहमलपुर  स्थित एक निजी विद्यालय में सोमवार को पढ़ने गए 5 वर्षीय छात्र पर प्रार्थना सभा के दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। चेहरे पर गहरा घाव होने से छात्र खून से लथपथ होकर गिर गया। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। 

विद्यालय के स्टाफ ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी और छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने जानलेवा हमला समेत अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना खीरी क्षेत्र के गांव चहमलपुर निवासी जमील अहमद का 5 वर्षीय पुत्र जैन, गांव के ही एक निजी विद्यालय में सोमवार की सुबह पढ़ने गया था। विद्यालय में प्रार्थना के दौरान वह पंक्ति में खड़ा था। इसी बीच पहुंचे गांव के ही कयूम पुत्र इलाही बक्स  ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। चेहरे पर चाकू लगने से छात्र लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। 

विद्यालय प्रशासन ने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थी। पुलिस ने दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी के पास से लोहे ब्लेड के दो हिस्सों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: देवरिया में गोवंश हत्या पर बजरंग दल में रोष, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित समाचार