रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। लोकसभा चुनाव के लिए हेड कांस्टेबल की ड्यूटी प्रतापगढ़ में लगी थी। हेड कांस्टेबल विकेश कुमार की रात में हालत बिगड़ने पर प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

कोतवाली शाहबाद में तैनात हेड कांस्टेबल की प्रतापगढ़ में तबियत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रतापगढ़ से प्रयागराज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि हेड कांस्टेबल  विकेश कुमार(25) मूल रूप से जनपद अमरोहा के मझौला खुर्द के रहने वाले थे। वह कोतवाली शाहबाद में तैनात थे। 

कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि दस मई के लोकसभा चुनाव के लिए प्रतापगढ़ में  विकेश की ड्यूटी लगी थी। रविवार देर रात ड्यूटी के दौरान उन्हें बुखार आया। उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने पर उनके साथियों ने उन्हें प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तबियत में सुधार न होने पर उन्हें  प्रयाग राज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

कोतवाल ने बताया कि देर रात में ही विकेश कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद शाहबाद से एक टीम बनाकर प्रयागराज के लिए रवाना कर दी। परिजन भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।

दो साल पहले हुई थी शाहबाद थाने में तैनाती
मृतक विकेश कुमार मूल रुप से अमरोहा के रहने वाले हैं, लेकिन दो साल पहले इनकी तैनाती शाहबाद थाने में कर दी गई थी। उसके बाद लगातार यहीं पर ड्यूटी कर रहे थे। 10 मई को वह लोकसभा चुनाव ड्यूटी में प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। उनकी मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक सिपाही विकेश के पत्नी और दो बच्चों  हैं। सिपाही की मौत से पुलिस महकमें में गम का माहौल है। मृतक विकेश कुमार वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती  हुआ था।

ये भी पढे़ं- रामपुर : यतीमखाने के एक मामले में आज होगी सुनवाई, आजम खां को बनाया गया है आरोपी

 

संबंधित समाचार