बहराइच : सन्नाम की जगह अमन सिद्दीकी डालने पहुंचा वोट गिरफ्तार
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र के मतदान केंद्र के इंटर कॉलेज में सोमवार को श्रावस्ती निवासी अमन सिद्दीकी दूसरे युवक के स्थान पर मतदान करने के लिए पहुंचा। जांच में बीएलओ की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के कब इंटर कॉलेज कोड बाजार को मतदान केंद्र बनाया गया। जिसमें सोमवार को मतदान हो रहा था। इस मतदान केंद्र पर पयागपुर थाना क्षेत्र के तालाब बघेल निवासी सन्नाम पुत्र भर्रे के स्थान पर श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी अमन सिद्दीकी पुत्र मासूम अहमद मतदान के लिए पहुंचा।
पहचान पत्र की जांच के दौरान बीएलओ ने फर्जी युवक को पकड़ लिया। इस पर उसे सुरक्षा में तैनात जवानों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि युवक दूसरे के स्थान पर मतदान के लिए गया था। उससे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।
