Fatehpur News: नवजात शिशु का मिला शव...नोच रहे थे कुत्ते, घटनास्थल पर लोगों की जमा हुई भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया

फतेहपुर, अमृत विचार। शहर के एक मोहल्ले में स्थित एक तालाब में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर मोहल्ले में शुक्रवार सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने नवैय्या तालाब किनारे एक नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। नवजात का शव कपड़े से लिपटा हुआ था और शव को कुत्ते नोच रहे थे। पहले तो लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया। 

इस दौरान मोहल्ले में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नवजात शिशु एक दिन पुराना ही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं थी।हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शिशु का शव फेंकने वाले का पता कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Lok Sabha Seat: कल शहर आएंगे राहुल और अखिलेश; चुनावी जनसभा से भरेंगे जीत की हुंकार, तैयारियां हुई पूरी

संबंधित समाचार