रामपुर : दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या, निजी चिकित्सक समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अकेली युवती को आरोपी ने बनाया था हवस का शिकार

सैदनगर(रामपुर), अमृत विचार। दुष्कर्म पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आरोपी ने युवती को घर में अकेला पाकर हवस का शिकार बनाया था। युवती का पहले गांव के पास ही निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज किया गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस ने निजी चिकित्सक समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवती छह दिन पूर्व घर में अकेली थी। उसके परिजन शादी में शामिल होने दूसरे गांव गए थे। युवती को अकेला देख पड़ोसी युवक घर में घुस आया युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। दुष्कर्म से आहत युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवती को गांव के ही चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था। इस दौरान युवती ने परिजनों को आपबीती बता दी थी।

तीन दिन तक चले इलाज के बाद युवती की हालत और बिगड़ गई। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे मुरादाबाद ले गए और कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को युवती की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। युवती का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने मामले की छानबीन की।

इस दौरान पता चला आरोपी युवक के साथ उसके परिजन भी घटना के लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद युवती के परिजन थाने गए और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगलिया निवासी विक्की, संजय, सुनीत, हर प्रसाद, हरि सिंह और रामबाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक पवनवीर सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोना लूटने वाले पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार