Kanpur News: दो सर्राफा कारोबारियों से एक सर्राफ 90 लाख का सोना लेकर हुआ फरार, फोन बंद जाने पर पीड़ितों ने दी तहरीर
कानपुर में दो सर्राफा कारोबारियों से एक सर्राफ 90 लाख का सोना लेकर हुआ फरार
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के कलक्टरगंज में बड़ा खेल सामने आया है। यहां नयागंज स्थित पीपल वाली कोठी के पास स्थित दो सर्राफा की दुकान से एक अन्य सर्राफ करीब 90 लाख का सोना लेकर फरार हो गया है। पीड़ितों ने कलक्टरगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
पूरा मामला कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के नयागंज स्थित पीपल वाली कोठी का बताया जा रहा है। जहां किदवई नगर निवासी संदीप मिश्रा का अंशिका ज्वैलर्स नाम से दुकान है। इसी के बगल में राजकुमार गुप्ता की राजू भाई ज्वैलर्स नाम से दुकान है। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि हरिओम गुप्ता की श्री राधा वल्लभ ज्वैलर्स नाम से थोड़ी दूर पर ही दुकान है।
पीड़ितों का कहना है कि हरिओम ने अंशिका ज्वैलर्स से 800 ग्राम गोल्ड और राजू भाई की दुकान से 560 ग्राम सोना ले लिया। जिसका उसने आरटीजीएस के माध्यम से पेमेंट के लिए तीन दिन बाद बोला। लेकिन पेमेंट नहीं मिलने पर जब फोन किया तो हरिओम ने पत्नी की तबियत खराब होने का बहाना किया। इधर, 29 अप्रैल के बाद से ही फोन बंद जाने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी।
उधर, हनुमंत विहार के केशवनगर के रहने वाले हरिओम गुप्ता के भाई मनीष कुमार गुप्ता ने अपने भाई व भाभी सुमति गुप्ता की बीते सात मई को हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
