हर हाथ को हुनर और काम देने का रहेगा प्रयास :साकेत मिश्रा
श्रावस्ती, अमृत विचार। शनिवार को 58 लोकसभा भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष जय बजरंग सेना,व अरविंद कुमार शुक्ला महात्मा के द्वारा किडियौना चौराहे पर किया गया। जन चौपाल में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने कहा कि श्रावस्ती के सर्वांगीण विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हर हाल में हर हाथ को हुनर हर हाथ को काम देने का प्रयास करुंगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमन सिंह के द्वारा किया गया। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे ने जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां को बताया।
इस अवसर पर अग्नूराम प्रधान मुजहनिया, अमित कुमार पटेल, अनिल कुमार दुबे, हरदयाल यादव, विश्वनाथ गोस्वामी, सुनीता देवी, व शिव बालक गोस्वामी, सुरेश बाबा, शैलेन्द्र त्रिपाठी अंकुर, कैलाश नाथ मिश्रा, रामसागर यादव,व अन्य लोग मौजूद रहे।
