लखनऊ में हुई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-देश में संवैधानिक संस्थाओं को BJP ने बनाया गुलाम  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत में पिछले दस सालों से लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है, देश में सरकार संविधान बदल कर दलितों और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाह रही है। साथ ही दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसके अलावा देश की संवैधानिक संस्थाओं को भी गुलाम बना दिया गया है, यह सही मायनों में आपातकाल ही है। ये बातें शनिवार को लखनऊ में आयोजित इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सेक्रेटरी और एनआरआई अफेयर कर्नाटक सरकार, आरती कृष्णन, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अमेरिका के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिलजियान, कनाडा अध्यक्ष जगदीप सचा, सिंगापुर अध्यक्ष आनंद कुमार समेत कई देशों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार किसान, महिला और युवा विरोधी है, ऐसे में विदेशों में रह रहे इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के लोग भारत आये हैं और देश को मजबूत बनाने के साथ संविधान की रक्षा करने के लिये इंडिया गठबंधन के हर प्रत्याशी को अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं।

वहीं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में नेताओं ने कहा कि उनके बयान के चलते ही उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है और पार्टी उससे कोई सरोकार नहीं रखती है। 

ये भी पढ़ें - Loksabha election 2024: कुछ ही देर में थम जायेगा UP की 13 सीट पर चुनाव प्रचार, सोमवार को होगी Voting

संबंधित समाचार