गोंडा: अमित शाह की जनसभा आज, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गोनर्द की धरती से अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। गृहमंत्री का हेलीकाप्टर दोपहर 3.15 बजे लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के बीएसएसी कैंपस में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में आयोजित जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है‌। 
 
जिले की गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इसके साथ ही अवध क्षेत्र की लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली व मोहनलालगंज सीट पर भी 20 मई को वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है। इसमें रायबरेली को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है। इस कब्जे को बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरा जोर लगा रही है। इसके अतिरिक्त गोंडा अयोध्या का सबसे करीबी जनपद होने के चलते बीजेपी के लिए यह सीट सबसे महत्वपूर्ण हैं। पार्टी के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वह हैट्रिक लगाने की जी तोड़ कोशिश में जुटे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा से कड़ी चुनौती मिल रही है। श्रेया सजातीय मतदाताओं के अलावा सपा के परंपरागत वोट बैंक समझे जाने वाले मुस्लिम और यादव मतदाताओं के बलबूते जीत का दावा कर रही हैं। बाहर से भले ही कुछ हो लेकिन अंदरखाने भाजपा के रणनीतिकार भी इस वोट बैंक को पार्टी प्रत्याशी के लिए खतरा मान रहे हैं। इसी तरह जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर इस बार पूरे देश की निगाह है‌। यहां के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद पार्टी ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है‌। करण भूषण की लड़ाई सपा के भगतराम मिश्रा से है‌। बृजभूषण सिंह को अमित शाह का करीबी माना जाता है। टिकट कटने और बेटे की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है‌। 

3 - 2024-05-12T093252.487

अमित शाह  शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज के मैदान से न सिर्फ गोंडा के मतदाताओं से मुखातिब होंगे बल्कि यहीं से कैसरगंज व अवध क्षेत्र की अन्य सभी सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम ने बताया कि गृह मंत्री की जनसभा में व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की 32 अलग अलग टोलियां बनायी गयी हैं जो जनसभा में पहुंचने वाले मतदाताओं की देखभाल व सुरक्षा के साथ साथ पेयजल, साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगी। 

गृहमंत्री की जनसभा को लेकर रहेगा रूट डायनर्जन 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है‌। जनसभा को लेकर आज जिले में रूट डायनर्जन प्लान लागू रहेगा। प्लान के मुताबिक लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसें मिश्रौलिया, डीजल डिपो के रास्ते अम्बेडकर चौराहा होते हुए लखनऊ जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी। अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसे गुरुनानक चौराहे से बड़गांव होते हुए सद्भावना के रास्ते जायेंगी तथा इसी रास्ते वापस आयेंगी। लखनऊ रोड से आने वाले बड़े वाहन जिन्हे बलरामपुर, श्रावस्ती जाना है ऐसे वाहन अम्बेडकर चौराहे से जेल रोड होते हुए कटहा घाट, स‌द्भावना के रास्ते जायेंगे तथा इसी रास्ते वापस आयेंगे। छोटे वाहन अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहा, आईटीआई चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते से वापस आयेगी। लखनऊ रोड से आने वाले ऐसे वाहन जिन्हे बहराइच जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से सदरूदीन तिराहा होते हुए आर्य नगर के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेंगे तथा इसी रास्ते वापस आयेंगे। आपातकालीन वाहनों के लिए रूट डायनर्जन लागू नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें -खड़गे के सहयोगी दलों को पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अनुचित: गहलोत

संबंधित समाचार