सफेद प्याज सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, यहां जानें इसे खाने के फायदे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सब्जी या सलाद में लाल प्याज का सेवन तो कई घरों में किया जाता है, लेकिन अगर बात सफेद प्याज की करें, तो इसे लोग कभी कभार ही सब्जी के तौर पर बनाकर खाते हैं। आज हम आपको सफेद प्याज के कुछ ऐसे लाजवाब फायदे बताने जा रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। 

हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार
सफेद प्याज के नियमित सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। बता दें, इसके सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स मिलते हैं, जिससे इन्‍फ्लामेश कम होता है और हाई ब्‍लड प्रेशर या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या नहीं होती है।

शरीर को रखे ठंडा
बता दें सफेद प्याज में कई तरह के कूलिंग एजेंट्स मौजूद होते हैं, जो गर्मियों में शरीर को ठंडा बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, स्किन पर होने वाली टैनिंग को दूर करने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। इसे आप सलाद या सब्जी किसी भी तरह से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

बेहतर डाइजेशन
सफेद प्याज आपके डाइजेशन यानी पाचन तंत्र को बेहतर करने में भी काफी मदद करती है। बता दें, इसके सेवन से गट हेल्थ को दुरुस्त बनाया जा सकता है और डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। इसे खाने से पेट में गुड बैक्टीरिया की संख्या में इजाफा होता है और फाइबर से भरपूर होने के कारण आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।  

अच्छी नींद दिलाए
कई स्टडीज में इस बात की जानकारी दी गई है कि सफेद प्याज में एल ट्राइप्टोफैन पाया जाता है, जिससे आपको न सिर्फ स्ट्रेस से राहत मिलती है, बल्कि इसके सेवन से आप अच्छी नींद ले सकते हैं। ऐसे में आप भी इसे अपने खानपान में शामिल कर सकते हैं।

इम्युनिटी बढ़ाए
इम्युनिटी बढ़ाने के लिहाज से भी सफेद प्याज का सेवन काफी गुणकारी माना जाता है। बता दें, कि यह एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और  एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती है, जिससे आपका इम्यून सिस्टम मौसम के साथ पैदा होने वाले रोगों से लड़ने के काबिल बन पाता है।

यहां दी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

ये भी पढे़ं- 'कैंसर रोगियों को विकिरण की गलत खुराक, आरसीसी का अभी तक स्पष्टीकरण नहीं,' साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ बोले

 

संबंधित समाचार