International Nurses Day:देश की हर एक नर्स को मिलना चाहिये समान वेतन, भत्ते और सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। नर्सिंग सेवाओं में आने वाले लोगों का उद्देश्य पद,प्रतिष्ठा व पैसे कमाना नहीं बल्कि मानवता व इंसानियत की सेवा करना होता है, नर्सिंग को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में देखा जाता है, आज देश में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बन चुकी नर्सेस को कई तरह की शारीरिक ,मानसिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है अपनी सेवाओं के दौरान उन्हें कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।

भारतवर्ष में चल रही चल रही केंद्र व राज्य की अलग अलग पालिसी के कारण नर्सेज़ के वेतन और भत्तों में एक बड़ी असमानता देखने को मिलती है जिसका प्रभाव उनके मनोबल पर पड़ता है। यह कहना उत्तर प्रदेश राजकीय नर्सेज़ संघ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार का। उन्होंने यह बातें विश्व नर्स दिवस (International Nurses Day) के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि देश की हर एक नर्स को समान वेतन, भत्ते और सुविधाएँ मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेवाओं से जुड़े सबसे निचले पायदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाएँ दे रही नर्सेज़ एक सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सेज़ की अपेक्षा में कम वेतनमान व भत्ते पा रही हैं उन्हें पदोन्नति भी समय पर नहीं मिल पाती, देश के विभिन्न राज्यों में नर्सेज के वेतनमान में असमानता देखने को मिलती है जिससे प्रतिभा पलायन भी हो रहा है। प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में भी यह असमानता देखने को मिलती है। केंद्र व राज्य की सरकारों को चाहिए कि एक देश एक विधान, एक संविधान की तर्ज़ पर स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बन चुकी नर्सेज़ को पूरे देश में एक समान वेतनमान व भत्ते लागू कर उन्हें उचित मान-सम्मान दे।सभी को  समान सेवाओं व कार्य के लिए उन्हें समान वेतन और भत्ते दिए जाने चाहिए।

दरअसल, रविवार यानी 12 मई को विश्व भर में नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के याद में मनाया जाता है। 12 मई के दिन साल 1820 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, उन्हें सेवा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इतना ही नहीं उन्हें ही आधुनिक नर्सिंग का संस्थापक भी कहा जाता है। पूरी दुनिया में उन्हें लेडी विद द लैंप के नाम से जाना जाता है। यही वजह है कि 12 मई को नर्सों को सम्मान देने के लिए विश्व नर्स दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के PM से डिबेट के बयान पर स्मृति ईरानी का बड़ा तंज, कहा-क्या वह हैं INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार

संबंधित समाचार