राहुल गांधी के PM से डिबेट के बयान पर स्मृति ईरानी का बड़ा तंज, कहा-क्या वह हैं INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार
लखनऊ/ अमेठी, अमृत विचार। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिबेट करने की बात कही थी। इसको लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि सबसे पहले, जिस व्यक्ति में इतनी हिम्मत नहीं कि वह अपने गढ़ में एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता से चुनाव लड़ सके, तो वह डींगे न हांके तो बेहतर है। दूसरी बात, पीएम मोदी के समक्ष बात करने वाले व्यक्ति से मैं पूछना चाहती हूं कि क्या वह INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार है?
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बयान पर भी स्मृति ईरानी बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस नेता ही सेना की वीरता पर सवाल उठा सकता है। हम उनसे भारत की बहादुरी की कहानी सुनने की उम्मीद नहीं कर सकते। स्मृति ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए। वह गांधी परिवार के लिए सिर्फ एक एटीएम हैं। गांधी परिवार जल्द ही तेलंगाना में एक नया एटीएम का निर्माण करेगी। ये वह भी जानते हैं।
ये भी पढ़ें -बिहार में बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, पीओके वापस लेने के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत
