रुद्रपुर: एएनटीएफ-रंपुरा चौकी पुलिस ने दबोचा चरस का सौदागर
रुद्रपुर, अमृत विचार। एएनटीएफ और रंपुरा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार को चरस कांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल और कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 मई को एएनटीएफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में चरस की सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर तत्काल एएनटीएफ प्रभारी कौशल भाकुनी और रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम ने रामपुर हाईवे स्थित प्रीत विहार कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शंकर सिंह मेहरा निवासी ग्राम पचनाई अमोड़ी चौकी चल्थी थाना लोहाघाट जिला चंपावत बताया। संयुक्त टीम ने आरोपी के कब्जे से 1.10 किलोग्राम चरस बरामद की और एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बरामद चरस की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है।
