बहराइच : योगी के मंच पर नहीं दिखे बृजभूषण, चर्चाओं का बाजार गर्म
भाजपा प्रत्याशी करण भूषण बोले मुख्यमंत्री और हमारे पिता के अच्छे संबंध
मुख्यमंत्री ने कहा राम भक्तों द्रोहियों के बीच है चुनाव
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर के जूनियर हाई स्कूल में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री के जनसभा में बने मंच पर वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह नहीं दिखे। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है वही मामले का पताशेप करते हुए भाजपा प्रत्याशी कारण भूषण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और पिताजी से अच्छे संबंध है, ऐसे में किसी को कुछ कयास नहीं लगना चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से जूनियर हाई स्कूल परिसर में पहुंचे। यहां पर मंच पर गोंडा के कटरा विधायक बावन सिंह तरबगंज के प्रेम नारायण पांडे, करनैलगंज के अजय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, बहराइच सदर की विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा के रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी इकबाल बहादुर तिवारी और करण भूषण सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।
लेकिन मुख्यमंत्री के मंच पर कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह नहीं दिखे। वह पूरे कार्यक्रम के दौरान नदारद रहे। इसको लेकर भाजपा नेताओं के साथ अन्य लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान संबोधन में कहा कि यह चुनाव राम भक्त और द्रोहियों के बीच है उन्होंने कहा कि रामद्रोही आपके आरक्षण मुसलमान को देना चाहते हैं। ऐसे में सभी सोच समझकर मतदान करें। उधर भगत प्रत्याशी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अभिन्न मित्र हैं। किसी को कुछ भी सोचना नहीं चाहिए।
