कासगंज: विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से आम जनता परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज,अमृत विचार: वैसे तो विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के हित में ही नए तारों को डालने का कार्य कर रहा है, लेकिन भीषण गर्मी में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर लोग परेशान हैं। सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है। आम नागरिकों का कहना है कि आखिर भीषण गर्मी में ही विभाग यह कार्य क्यों कर रहा है।

विद्युत विभाग द्वारा इन दिनों शहर में नई विद्युत लाइनें बिछायी जा रही हैं। प्रतिदिन किसी न किसी फीडर से लाइन बिछाये जाने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित की जा रही है। विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से आपूर्ति वाले क्षेत्रों में लोग गर्मी से व्याकुल हो उठते हैं। बस्तियों में पेयजल का संकट भी पैदा हो जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश नजर आता है।

भले ही यह आक्रोश सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा हो, लेकिन बदलते इस दौर में लोग अपने आक्रोश को सोशल मीडिया के माध्यम से जताते हैं। रविवार को तहसील रोड, मुहल्ला नबाव, गप्पू चौराहा, जामा मस्जिद, बिलराम गेट इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत तार डालने के लिए विभाग ने सुबह सात बजे ही शटडाउन ले लिया। दोपहर को जैसे ही सूरज चढ़ और गर्मी चरम पर पहुंची तो गर्मी से लोग तिलमिला गए और व्हाट्सएप ग्रुपों पर विद्युत विभाग के प्रति अपना आक्रोश जताते हुए विभागीय अधिकारियों से प्रश्न करते देखे गए, कि आखिर केबिल बदलने का कार्य भीषण गर्मी में ही क्यों।

केबिल बदलने जाने का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। गर्मी अधिक है लोगों को परेशानी होती है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा इसके लिए बेहतर प्लान करें। जिससे लोगों को परेशानी न हो- मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता।

ये भी पढ़े- कासगंज: पांच सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्यवाही, मंचा हड़कंप

संबंधित समाचार