शाहजहांपुर: कटरा विधानसभा के दो गांव में भी मतदान बहिष्कार, ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे तक नहीं डाले वोट
जैतीपुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। सड़क, बिजली, गौशाला, श्मशान और स्कूल की खराब दशा व गोवंश की समस्या को लेकर कटरा विधानसभा क्षेत्र के दो गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया। बिहारीपुर और महोटा गांव के ग्रामीणों ने सुबह 10:00 बजे तक वोट नहीं डाले। ग्रामीण मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं।
उन्होंने ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें छुट्टा पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी गांव में सड़क, बिजली, गौशाला की स्थिति दैयनीय है। न कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन ने सुध ली है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सड़क और छुट्टा पशुओं को लेकर पांच गांव में मतदान बहिष्कार
