Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज, बोले- कहां छिप गए BJP के गुंडे...पढ़ें, पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सपा अध्यक्ष के बूथ पर पहुंचते ही लगे मुर्दाबाद के नारे

कन्नौज, अमृत विचार। "कहां छिप गए हैं बीजेपी के गुंडे...लो मैं आ गया.." बूथ पर मतदान प्रभावित करने की शिकायत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां स्थिति बताई। बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव बूथों  के निरीक्षण पर निकले हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं सपा ने अपने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कन्नौज लोकसभा की सदर विधानसभा के जोन 1, सेक्टर 1 में बूथ संख्या 9, नौरंगपुर पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा बूथ कैप्चरिंग की सूचना है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है की कन्नौज में समाजवादी पार्टी के गुंडों के सामने पुलिस प्रशासन नतमस्तक हो गया है। बीजेपी ने शिकायत की है तमाम बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं।

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा कि बेईमानी के बावजूद भाजपा की हार तय है और चार जून को बीजेपी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि कई बूथों से शिकायतें आ रही थीं, इसीलिए हमें मजबूरी में आना पड़ा। हमारे आते ही भाजपा के गुंडे भाग गये। भाजपा की बेइमानी के बाद भी चुनाव अच्छा चल रहा है। कहा कि भाजपा नेताओं के घिसे-पिटे भाषण अब कोई नहीं सुन रहा है। भाजपा के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है और वह चुनाव में बुरी तरह हार रही है। 

अखिलेश 2 (1)

शहर के पूर्वी जूनियर हाईस्कूल के कम्पोजिट विद्यालय के बूथ संख्या 171,172,173,174,175,176 पर कन्नौज के सपा प्रत्याशी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान के बावत पार्टी के बूथ प्रभारी आरिफ खा से जानकारी ली। तभी भाजपा समर्थक झंडा लेकर पहुंच गये और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाये। इससे आक्रोषित सपा कार्यकर्ताओं ने मोदी चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठी पटक कर मामला शांत कराया। उप निरीक्षक अभिनेश कुमार से वोटिंग को लेकर जानकारी ली।

कन्नौज में बोले अखिलेश यादव, मैं आना नही चाहता था, लेकिन BJP के लोग जगह जगह घूम रहे, तो मैं आया। अभी तो चौथा चरण है,  इनकी अभी और भी नाराजगी बढ़ेगी। इन्होंने लोधी समाज को अपमानित किया और पाल समाज के नेता से गालीगलौज की।

यह भी पढ़ें- LIVE UP Lok Sabha Phase 4 Election: कानपुर में एक बजे तक 33.79 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 38.2 प्रतिशत हुआ मतदान, अखिलेश यादव पहुंचे कानपुर

 

संबंधित समाचार