लखीमपुर-खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, कान में लगा रखी थी ईयर फोन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कान में ईयर फोन लीड लगाकर जा रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा मंगलवार को गोला कोतवाली के गांव करनपुर के पास हुआ। गांव करनपुर निवासी ऋषिकांत महत्मा का 16 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र गौतम सुबह घर से खेतों की तरफ जा रहा था। बताते हैं कि उसने कान में मोबाइल फोन की ईयर लीड लगा रखी थी। इसी बीच गोला की तरफ से लखीमपुर जा रहे रेल इंजन के चालक ने हार्न भी बजाया।
आसपास के लोगों ने शोर शराबा करते हुए उसे हटने के लिए कहा, लेकिन ईयर लीड लगी होने के कारण वह सुन नहीं सका और उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और सूचना परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची गोला कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड में फटे बादल से शारदा में बढ़ा पानी, पचपेड़ी घाट से निकलना हुआ भारी
