Video: पुलिसकर्मियों ने निकाली 8 किमी लंबी बाइक रैली, गोंडा में मतदाताओं को किया जागरुक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करने के लिए बुधवार को पुलिस महकमें के तरफ से बाइक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने 8 किलोमीटर लंबी जागरुकता रैली निकाली और आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। इस बाइक रैली को देवी पाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल ने हरी झंडी दिखायी।

शहर के गुरु नानक चौराहे से निकाली गयी यह बाइक रैली बड़गांव चौकी से सर्कुलर रोड होते हुए सद्भावना चौकी, झंझरी ब्लॉक, एकता चौराहा, गुड्डूमल चौराहा होते हुए फिर गुरु नानक चौराहे पर पहुंची जहां पर इस बाइक रैली का समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मियों ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।साथ ही मतदान करने के लिए लोगों को शपथ दिलाते हुए सुरक्षा का एहसास कराया। 

16 - 2024-05-15T132637.661

आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और लोगों को मतदान से पहले सुरक्षा का एहसास करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सभी पुलिसकर्मियों ने पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है। चुनाव में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होने सभी से अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। एयपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो लगातार क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

 

ये भी पढ़ें -ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर तालाब में कूद गया युवक, शव बरामद

संबंधित समाचार