लखीमपुर-खीरी: तीन लाख रुपए रखे थैले के गायब होने के मामले की रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने पखवाड़े भर पहले रुपए से भरा थैला चोरी होने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मालूम हो कि गांव सिसोकन निवासी मनजीत सिंह 6 मई 2024 को एचडीएफसी बैंक शाखा मोहम्मदी से तीन लाख रुपए निकाले और एक थैले में कर रूपये अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिए। बैंक शाखा गेट के पास चाट के ठेले पर बाइक खड़ी कर पानी पीने लगा। इसी बीच किसी व्यक्ति ने रुपए से भरा बैग बाइक की डिग्गी से निकाल लिया और भाग निकला। 

वह पानी पीने के बाद जब वापस आए तो बाइक की डिग्गी खुली देखी। उसमें रखा रुपए से भरा थैला नहीं था। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने पखवाड़े भर बाद रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार