बहराइच: अवैध असलहा की खुमारी आजादी पर पड़ी भारी, तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

बहराइच: अवैध असलहा की खुमारी आजादी पर पड़ी भारी, तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए शेयर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध तमंचा के साथ रील बनाया। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। साथ ही गांव के लोगों को वायरल वीडियो के द्वारा धमकी भी देने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

2

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कोतवाल आरके सिंह ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी। कोतवाल ने बताया कि गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र शिवकुमार निषाद को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद कारतूस और तमंचा को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: हैंडपंप खराब तो कैसे बुझे राहगीरों की प्यास, भीषम गर्मी में पिने के पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे ग्रामीण