पीलीभीत: प्रत्येक विधानसभा की 14-14 टेबिलों पर होगी वोटों की गिनती, तैनात रहेंगे एआरओ
निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में जानिए क्या दिए निर्देश?
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत लोकसभा सभा सीट की चार जून को होने वाली मतगणना 56 टेबिलों पर होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 14-14 टेबिलों पर होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए एक सहायक रिर्टर्निंग ऑफिसर की तैनाती की जाएगी।
पीलीभीत लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ था। मतदान के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति परिसर स्थित स्ट्रांग रूमों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। अब चार जून को मंडी समिति परिसर में में ही मतगणना कराई जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही है।
वहीं, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चार जून को होने वाली मतगणना 56 टेबिलों पर कराई जाएगी। विधानसभा वार वोटों की गिनती की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबिल लगाई जाएगी। इसके साथ ही एक विधानसभा के लिए एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की भी तैनाती की जाएगी। बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर मतगणना संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं।
मंडी में होगी बहेडी के पोस्टल बैलेट की गिनती
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बहेड़ी विधानसभा की मतगणना बरेली में होगी। जबकि बहेड़ी विधानसभा के पोस्टल बैलेट की गिनती मंडी परिसर में ही की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती का कार्य चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पारदर्शिता पूर्ण मतगणना संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में खाका तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है - ऋतु पूनिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बारिश में जलभराव से जूझने को रहें तैयार...टेंडर की अब आई याद, 21 दिन में कैसे होगी 38 नालों की सफाई!
