Lok Sabha Election 2024: औरैया में दिन-रात की शिफ्ट में EVM की निगरानी कर रहे सपा के नेता...13 मई के बाद मंडी समिति में रखी गई

औरैया में चुनाव के बाद विपक्षी नेता ईवीएम की रखवाली कर रहे

Lok Sabha Election 2024: औरैया में दिन-रात की शिफ्ट में EVM की निगरानी कर रहे सपा के नेता...13 मई के बाद मंडी समिति में रखी गई

औरैया, अमृत विचार। जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था, लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के लोग इन ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं।

इटावा लोकसभा क्षेत्र के औरैया जनपद में सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान 13 मई को संपन्न हो चुका है लेकिन अब इंडी अलायंस के नेता और कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी में लग गए हैं। इंडी अलायंस लोग दिन-रात शिफ्ट में ड्यूटी कर ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं। 

औरैया जनपद की सभी ईवीएम मशीन मंडी समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हैं लेकिन इसके बावजूद सपा सहित इंडी अलायंस के कार्यकर्ता डेरा डालकर निगरानी में लगे हुए हैं।

बता दें कि औरैया जनपद की तीन विधानसभा में दो विधानसभा औरैया और दिबियापुर इटावा लोकसभा का हिस्सा है तो वहीं बिधूना विधानसभा कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है जहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी हैं। जनपद में 13 मई को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम को मंडी समिति औरैया में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में रखा दिया गया था लेकिन विपक्षी गठबंधन और सपा के लोग इन ईवीएम की रखवाली में लगे हुए हैं। 

सपा नेताओं का कहना है जनता को सरकार पर से भरोसा हट गया है। जनता कह रही हमने इतना वोट दे दिया अब आप लोग जाकर ईवीएम की रखवाली करो। पब्लिक को भी भरोसा नहीं है। वह हम लोगों को चैन नहीं लेने दे रही है। हम सभी लोग शिफ्ट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे है।

युवा सपा नेता अमित यादव का कहना है कि पिछले चुनाव में इस तरह के वीडियो सामने आए थे कि कहीं ईवीएम लोडर में, तो कहीं ऑटो में दबी मिली इसलिए पार्टी के निर्देश थे कि ईवीएम की रखवाली के लिए पार्टी के कुछ लोग मुस्तैद रहे, उसी क्रम में हम लोग ईवीएम की रखवाली के लिए दिन-रात स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मुस्तैद हैं।

वहीं, सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर सपा के पक्ष में वोटिंग की लेकिन उनको अंदेशा है कहीं उनके वोटों के साथ छेड़छाड़ ना की जाए इसलिए पार्टी से निर्देश मिले हैं कि कार्यक्रताओं की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाकर ईवीएम की रखवाली की जाए।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कम अंक लाने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई...मुंह से खून निकलता देख परिजन हुए आक्रोशित, स्कूल में किया हंगामा

 

ताजा समाचार

Kanpur: सड़कों पर पड़े मिले लू के मारे लोगों के शव, जिला प्रशासन में सनसनी, पोस्टमार्टम हाउस में पांच डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदों से मिली थोड़ी राहत
T20 World Cup 2024 : कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में अमेरिका का पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
CM केजरीवाल को बड़ा झटका, कल जाना होगा जेल...कोर्ट ने बेल याचिका पर नहीं सुनाया फैसला
Kanpur: हाई अलर्ट पर सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टरों ने हीट स्ट्रोक को बताया जानलेवा, बताएं लक्षण और बचाव के तरीके...
हीट वेव और शिक्षकों के विरोध का हुआ असर, अयोध्या में टाले गए समर कैंप