सावधान! महिला ने काटी शिमला मिर्च तो अंदर से निकली ऐसी चीज, Video देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
अगर आप शिमला मिर्च की बनी डिश खाने के शौकीन हैं तो अलर्ट रहें। शिमला मिर्च के अंदर और कुछ ऐसा निकलेगा जिसको आप सोच भी नहीं सकते हैं। शिमला मिर्च के बारे में कुछ इस तरह की वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बारे में अपने कल्पना भी नहीं की होगी।
इस वीडियो को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। शिमला मिर्च के अंदर थ्रेड वर्म नाम का एक कीड़ा निकला है यह वीडियो उसी की वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने शिमला मिर्च खाने के शौकीन लोगों ने शिमला मिर्च को बनाने से पहले एक बार चेक करना जरूर शुरू कर दिया है।
शिमला मिर्च एक ऐसी सब्जी है, जिसे लोग खाने में कई तरह से बनाते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर सभी चाइनीज डिशेज तैयार करते समय किया जाता है। या लोग इसे पनीर की सब्जी बनाने में इस्तेमाल करते हैं और भरवा शिमला मिर्च भी बनाते हैं। ये सब्जी हर मौसम में आसानी से मिल जाती है, इसीलिए लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिमला मिर्च के बारे में कुछ ऐसा दिखाया गया है, जो देखने के बाद आप घबरा जाएंगे और शिमला मिर्च इस्तेमाल करने से पहले सावधानी जरूर बरतेंगे।
शिमला मिर्च खाने से पहले सावधान रहें.. pic.twitter.com/LCgRRivfAK
— 𝗞𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮𝗣𝗿𝗲𝗲𝘁𝗶 (@Krishnavallabhi) May 28, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला ने जब शिमला मिर्च काटा तो उसके अंदर से एक धागे जैसी चीज निकलती है। जिसकी लंबाई लगभग एक उंगली के बराबर है। देखने में ये बिलकुल धागे जैसा लग रहा है, लेकिन इसे धागा ये रेशा समझने की भूल मत करिएगा। वीडियो में आपको सांप की तरह जो रेंगता हुए दिख रहा है, दरअसल ये थ्रेड वर्म है। ये थ्रेड वर्म शिमला मिर्च में पाया जाता है और बहुत खतरनाक होता है।
इस वीडियो को X पर शेयर किया है। वीडियो में दावा किया गया है कि ये एक बार अगर आपके पेट के अंदर चला जाए तो बड़ी कोशिकाओं को खाने लगता है। इससे जान जाने का भी खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं, शिमला मिर्च के बीज में इनके अंडों के होने की संभावना भी होती है। इसलिए आप जब भी शिमला मिर्च को काटें तो इसके बीजों को जरूर पूरी तरह से निकाल दें। वीडियो को देखने के बाद आपको भी एहसास होगा कि सब्जियों को ठीक से धोने के अलावा काटते वक्त भी इन पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें- मुर्गों की गुंडागर्दी...आतंक से पूरा गांव परेशान, दिन-रात का चैन भी हराम
