सपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरे राजा भैया के समर्थक! लगे राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो
कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। कौशाम्बी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज गुरुवार को कुण्डा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे थे। उनके साथ प्रचार में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भी प्रचार करते दिखे। राजा भैया समर्थक अखिलेश यादव जिंदाबाद, राजा भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। हालांकि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने मंगलवार को बेतीं कोठी पर हजारों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा था कि सोंच समझकर प्रत्याशी का चुनाव करें।
कोई प्रत्याशी ऐसा नही की मैं जिम्मेदारी लूं की वह आपके लिए उपलब्ध रहेगा। नोटा का बटन न दबाने और मतदान जरूर करने की अपील की थी। राजा भैया समर्थकों द्वारा सपा प्रत्याशी के प्रचार का वीडियो वायरल होने के बाद इसे सपा की नजदीकी से देखा जा रहा है।
सपा प्रत्याशी के प्रचार में लगे राजा भैया जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल#SamajwadiParty #LoksabhaElection2024 Pratapgadh Kunda #UttarPradesh pic.twitter.com/f0xv5p25u0
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 17, 2024
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुल निर्माण हो पूरा तो तहसील मुख्यालय से जुड़ें 14 गांव के लोग, ग्राम प्रधान और ग्रामीण बोले- निर्माण जरूरी
