बदायूं: गर्मियों की छुट्टियां हुई घोषित, एक महीने बाद खुलेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

बदायूं,अमृत विचार: परिषदीय सहित अन्य स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गया। अब स्कूल एक माह बाद 18 जून को खुलेंगे। स्कूलों में छुट्टियां घोषित होने पर बच्चे अब घर पर धमाल मचाएंगे। इधर शासन के आदेश पर बीएसए ने शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश शिक्षकों को दिए।

नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ एक अप्रैल से हो गया। 18 मई तक सभी स्कूलों में शैक्षिक कार्य किया जाता रहा। साथ ही नए बच्चों का प्रवेश भी कराया गया। सत्र शुरू हो गया था। आज से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया यगा। जो 17 जून तक चलेगा। 18 जून स्कूल खुलेंगे। इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। 

जिससे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कड़ी धूप में आने- जाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन गर्मी की छुट्टी होने से बच्चों की परेशानी अब दूर हो गई। इधर गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी। इसके लिए शिक्षकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षण कार्य कराया जाएगा। 

जिसके निर्देश बीएसए ने शिक्षकों को जारी किए हैं। इस संबंध में बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित हो गई हैं। लेकिन उनकी पढ़ाई जारी रहेगी। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जाएगी। शिक्षक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर शिक्षण कार्य कराएंगे।

जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया कि 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का अवकाश होने की वजह से 18 जून को स्कूल खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: गांवों में नहीं बंट रहा पोषाहार, बच्चे पड़ रहे बीमार

संबंधित समाचार